Breaking News

LIVE : बागपत में खराब ईवीएम बदली गई, महिला बीएलओ बेहोश, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

बागपत  (हि.स.)। बागपत लोकसभा की बड़ौत विधानसभा के बूथ नंबर 275 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। सूचना पर टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और मशीन को रिप्लेस कराया गया।

बागपत जिले के बागपत व बड़ौत विधानसभा में तीन बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी। जिसमें सिसाना गाँव की बूथ संख्या 275, निरोजपुर एम्मा गाँव की 271 व खेकडा जैन इंटर कॉलिज का बूथ पर मशीन खराब हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि जिस बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना आई थी, उन्हें बदल दिया गया है। मतदान सामान्य रूप से चल रहा है। इसके अलावा नगर के जैन कॉलेज पर एक महिला बीएलओ बेहोश हो गयी, जिसका इलाज कराया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …