Breaking News
Home / ऑफबीट / IQ Test: दुनिया के 99% लोगों को इस तस्वीर में सही नंबर नही दिखा, अब तस्वीर को गौर से देखिए

IQ Test: दुनिया के 99% लोगों को इस तस्वीर में सही नंबर नही दिखा, अब तस्वीर को गौर से देखिए

अगर स्क्रोल करते-करते Optical Illusions, Puzzles आदि देखकर आपकी भी निगाहें टिक जाती हैं तो आपको IQ Test और Brain tests भी काफ़ी पसंद आएंगे. Optical Illusions से दिमाग को आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचने का मौका मिलता है, Eye Tests भी ब्रेन के लिए एक चैलेंज ही है. आज आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं जिससे आपका IQ Test और Eye Test दोनों हो जाएगा.

दुनिया के 99% लोगों को इस तस्वीर में सही नंबर नही दिखा

इस तस्वीर में एक नंबर छिपा है. ये एक ब्लैक ऐंड व्हाइट इलश्ट्रेशन है. इमेज में कई शेप्स के सर्कल बने हैं और इमेज के बीच में एक नंबर छिपा है. दिखने में तो ये चैलेंज काफ़ी सिंपल लग रहा है. तस्वीर देखो और नंबर का पता लगाओ. हालांकि सच कुछ और ही है.

इस तस्वीर ने दुनिया के काफ़ी लोगों का दिमाग़ घुमा दिया है. जी हां, सही पढ़ा आपने. कारण? कारण भी काफ़ी सिंपल है. इस तस्वीर में अलग-अलग लोगों को अलग-अलग नंबर्स दिख रहे हैं! चाहो तो दोस्तों के साथ ट्राई कर के देख लो. और ये स्वभाविक भी है, ऑप्टिकल इल्यूज़न्स तो बनाए ही इसी मकसद के साथ जाते हैं.

ये रहा जवाब

हां तो आप Eye Test करने के लिए तैयार हैं? गौर से देखिए इस तस्वीर को. अपने माइंड के दूसरे थॉट्स को कुछ देर के लिए बंद करने की कोशिश करिए, इससे सॉल्व करने में मदद मिलेगी. हमारे दिमाग में 100 तरह की चीज़ें दौड़ती हैं लेकिन पज़ल्स, ब्रेन टीज़र्स बनाने में कॉन्सनट्रैट करना ज़रूरी है. वरना पलक झपकते ही जवाब गलत हो सकता है.

अब तस्वीर को गौर से देखिए. जवाब मिल गया?

नहीं?

अरे दोस्त हिम्मत नहीं हारने का. दोबारा से कोशिश करिए.

हमें यकीन है आपको जवाब मिल गया होगा.

अगर आपका जवाब 1528 है तो आपके लिए तालियां. अगर ये सॉल्व नहीं हुआ तो ये Eye Test सॉल्व करने की कोशिश करिए.

आपका इसके बारे में क्या सोचना है? हमें कमेंट्स में बताएं.

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...