Breaking News

Inside Story: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, इस तारीख को ही लिख दी गई थी CM बनने की स्क्रिप्ट

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में बीजेपी आलाकमान ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री का पद सौंपकर एक फिर सभी को चौंका दिया है। राजधानी भोपाल में सोमवार को हुए विधायक दल की बैठक से पहले हुए फोटो सेशन के दौरान किसी ने नहीं सोचा था कि अंतिम पंक्ति में बैठे विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होने वाले हैं। हालांकि, इसकी स्क्रिप्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पहले ही लिख दी गई थी।

दिल्ली से आया मोहन यादव कॉल

6 दिसंबर की रात 11 बजे मोहन यादव को दिल्ली से कॉल आया। इसके बाद वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नई दिल्ली स्थित निवास पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी वहां मौजूद थे। बीजेपी के नेता ने बताया कि 6 दिसंबर को मोहन यादव भोपाल से अपने निवास स्थान उज्जैन जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे जब वे आष्टा पहुंचे , तब उन्हें कॉल (संभवत: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास से) आया और उन्हें तुरंत दिल्ली आने को कहा गया। यादव भोपाल लौट आए और रात 9 बजे की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने नड्डा से केवल 15 मिनट बात की। इसके बाद वे अगले ही दिन 7 दिसंबर को भोपाल वापस आ गए। हालांकि, तब अटकलें लगाई जा रही थी कि यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने ही डॉ. मोहन यादव की राजनीतिक रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगे रखी थी। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के कुछ नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हुआ और यादव का नाम मुख्यमंत्री के लिए फाइनल कर लिया गया।

तोमर और प्रहलाद ने किया शिवराज के प्रस्ताव का समर्थन

सोमवार शाम को राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री बनाने की सारी प्रक्रिया मात्र 15 मिनट में भी पूरी कर ली गई। विधायक दल की बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव को बतौर मुख्यमंत्री चुनने का प्रस्ताव रखा। जिसके समर्थन में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट और विधायक निर्मला भूरिया ने हामी भरी। सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने करीब आठ विधायकों को एक कमरे में बुलाकर मोहन यादव के पक्ष में समर्थन करने को कहा था।

बैठक शुरू होने से पहले राज्य के सभी पार्टी विधायकों, दिग्गज नेताओं का प्रवेक्षकों के साथ एक फोटो सेशन हुआ। जिसमें मोहन यादव तीसरी पंक्ति में नजर आए। इसके बाद विधायक दल की बैठक जब मोहन यादव के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री पद के तौर पर हुआ तो सभी हैरान रह गए। इसके बाद मोहन यादव ने सीएम चुने जाने के बाद पूर्व सीएम शिवराज के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Check Also

दिल्ली चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों में मची होड़…

-राजनीतिक दलों ने निकाला सत्ता हथियाने का नया फॉर्मूला -महिलाओं को लुभाओ…सरकार बनाओ – आप …