Breaking News

IMD का अपडेट : ओडिशा-मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी

अगस्त महीने में भीषण गर्मी झेलने के बाद सितंबर में लोगों को इससे राहत मिली है। देश के कई राज्यों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है जिसके चलते आज मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना को देखते हुए बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन इलाकों में आज बिजली गिरने कि संभावना है वहां के लोगों को पहले ही इसे लेकर आगाह किया जा रहा है। वहीं, दिल्‍ली-NCR सहित, पंजाब, हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है, यहां के लोगों को अभी बारिश का इंतजार और करना पड़ सकता है। यहां हवाएं चल रही हैं आकाश में बादल भी छाए हुए हैं। लेकिन IMD की मानें तो 7-8 सितंबर से यहां बारिश का दौर शुरु होने की संभावना है।

IMD का अपडेट जानिए

मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) की मानें तो ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के पास है। यह यूपी के वाराणसी, छतीसगढ़ के अंबिकापुर और ओडिशा के झरसगुड़ा से होकर गुजर रहा है। फिर ये साउथईस्ट की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के सेंटर तक जाता है, जिसके चलते यहां बारिश होने कि संभावना बन रही है।

मध्‍य प्रदेश के इन हिस्‍सों में होगी भारी बारिश

IMD के अनुमानों के मुताबिक एमपी के पूर्वी हिस्‍से से जुड़े रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में आज मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी आज बारिश होने की संभावना है। वहीं पहाड़ी हिमाचल प्रदेश को लेकर बताए गए अपने अपडेट में IMD ने बताया की चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को बर्फबारी हुई है जिस वजह से अगले कुछ दिन राज्‍य में हल्‍की बारिश जारी रहेगी। उत्तराखंड में भी मौसम कुछ इसी प्रकार का रहेगा।

बिहार में येलो अलर्ट

IMD ने बिहार के लिए बताया कि राजधानी पटना, कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर और बांका जिले में आज बारिश हो सकती है, इसे लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में यहां बिजली गिरने की आशंका है, जिसे देखते हुए लोगों कि आगाह किया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …