मीरजापुर । किसानों के लिए खुशखबरी है। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान का अवसर दिया जा रहा है। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गई है और चार फरवरी की मध्य रात्रि तक जारी रहेगी।
इस योजना में फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा। सब मिशन योजना के अन्य यंत्रों पर 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को www.agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर जाकर यंत्र पर बुकिंग प्रारंभ लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जमानत धनराशि जमा करनी होगी, जो चयन न होने पर वापस कर दी जाएगी।
ई-लॉटरी से होगा चयन
लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। किसानों के लिए यह योजना श्रेणीवार उपलब्ध है, जिसमें सामान्य, पिछड़ी, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसान पात्र होंगे।
जमानत धनराशि
10,001 से 1,00,000 रुपये तक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 2500 रुपये।
1,00,000 से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 5000 रुपये।