Breaking News

किसानों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर बड़ा अनुदान, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे होगा चयन

मीरजापुर । किसानों के लिए खुशखबरी है। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान का अवसर दिया जा रहा है। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गई है और चार फरवरी की मध्य रात्रि तक जारी रहेगी।

इस योजना में फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा। सब मिशन योजना के अन्य यंत्रों पर 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को www.agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर जाकर यंत्र पर बुकिंग प्रारंभ लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जमानत धनराशि जमा करनी होगी, जो चयन न होने पर वापस कर दी जाएगी।

ई-लॉटरी से होगा चयन

लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। किसानों के लिए यह योजना श्रेणीवार उपलब्ध है, जिसमें सामान्य, पिछड़ी, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसान पात्र होंगे।

जमानत धनराशि

10,001 से 1,00,000 रुपये तक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 2500 रुपये।

1,00,000 से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 5000 रुपये।

Check Also

120 करोड़ का टोल घोटाला, सॉफ्टवेयर से खेल- एसटीएफ ने 3 कर्मियों को दबोचा

मीरजापुर । लखनऊ एसटीएफ ने मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित अतरैला टोल प्लाजा पर …