Breaking News

महाकुम्भ में छाया लखनऊ का थाना मड़ियांव, अत्याधुनिक हथियारों ने दर्शकों का दिल मोहा

महाकुम्भ नगर, । 25 सेक्टरों में बंटे कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थान-स्थान पर सरकारी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनियां आयोजित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभाग की कार्यप्रणाली को दर्शाने के लिये प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में पुलिस विभाग के विभिन्न विभागों, अदालत, जेल के साथ थाने का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का मकसद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना है।

–पुलिस की कार्यप्रणाली और विभागों की जानकारीप्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न विभागों के कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया है। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, सोशल मीडिया सेंटर, उप्र पुलिस दूरसंचार, उप्र अग्निश्मन एवं आपात सेवा, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, एटीएस, एसटीएफ, राजकीय आपदा मोचन बल, उप्र पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, अभियोजन निदेशालय, जनपद न्यायालय, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उप्र तकनीकी सेवाएं, 112 एंव 1090 सेवा के डिस्पले किया गया है।

–प्रयागराज में लखनऊ का थाना मड़ियांवजैसे ही आप प्रदर्शनी के भव्य हाल में प्रवेश करेंगे आपको सामने एक थाना दिखाई देगा। थाने के गेट पर आपको ‘थाना मड़ियांव, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ’ देखकर थोड़ी हैरानी होगी। निरीक्षक निर्मलजीत यादव ने बताया कि, ‘प्रदर्शनी में लखनऊ के मड़ियांव थाने को प्रदेश का आदर्श थाने के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। उच्च अधिकारियों ने मडियांव थाने को प्रदर्शन के लिए चुना है।’ प्रदर्शनी में बने थाने में आपको वास्तविक थाने का ही एहसास होगा। जिसमें निरीक्षक, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात आदि बनाये गये हैं।

–नये कानूनों की जानकारीप्रदर्शनी में भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनए की विभिन्न धाराओं को भी समझाया गया है। स्थान स्थान पर लगी बीएनए की धाराओं को दर्शक ध्यान से पढ़ते हैं। धारा 176 (3) बीएनएसएस फोरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के लिये प्रयोग किय जाता है। तो वहीं धारा 103 हत्या की है। धारा 196 पोस्टमार्टम, धारा 63 (4) (ग) बीएसए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के लिये, धारा 459 अभियुक्त को जेल के लिये प्रयोग की जाती है। गौरतलब है कि 1 जलाई 2024 को आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसएस) को लागू किया गया है।

–अदालत और जेल पहली बार देखाप्रदर्शनी में अदालत और जेल बनाये गये हैं। जिसे दर्शक बहुत पंसद कर रहे हैं। प्रदर्शनी देखने आये बहराइच के सुभाष कहते हैं, ‘आज से पहले जेल और अदालत मैंने सिर्फ फिल्मों में देखे थे। यहां इनको बहुत बढ़िया ढंग से बनाया गया है। वो कहते हैं, ‘प्रदर्शनी में बढ़िया तरह से पुलिस महकमे के बारे में जानकारी दी गयी है, ये प्रदर्शनी सबको देखनी चाहिए।’ बिहार के मुंगेर से कुंभ आये रमेश बाबू कहते हैं, ‘भगवान न करे किसी को अदालत और जेल जाना पड़े, लेकिन यहां जेल और अदालत देखने का एक अलग ही अनुभव है।’

–एटीएस और एसटीएफ के हथियार आकर्षण का केंद्रप्रदर्शनी में आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के स्टालों पर काफी भीड़ है। एटीएस और एसटीएफ ने हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया है। युवाओं और बच्चों में स्नाइपर गन, पीपर बॉल 9एमएम की पिस्टल, एमपी 5 गन, एके 47, ड्रोन, कैमरे और अत्याधुनिक उपकरणों को बड़ी हैरानी से देखते हैं। अयोध्या से आये दसवीं कक्षा के छात्र अनुज कहते हैं, ‘पहली बार इतनी पास से ऐेसी गन और उपकरण देखे हैं। इस अनुभव को मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा।’

–विभाग की जानकारी के लिये स्कैन करे क्यूआर कोडपुलिस के विभिन्न विभागों और संगठनों से जुड़ी जानकारी का संक्षिप्त डिस्पले किया गया है। पूरी जानकारी के लिये स्टाल में क्यूआर कोड लगाया गया है। दर्शक क्यूआर कोड स्कैन करके विभाग से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

–सोशल मीडिया सेंटर के डिस्प्ले दिलचस्प बोर्डयूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेंटर ने क्रिएटिव अवेयरनेंस कैंपेन का बोर्ड लगाया है। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किये गये दिलचस्प और क्रिएटिव संदेशों को दिखाया गया है। ‘जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी’, ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा’, ‘किरन की ना का मतलब’, ‘गब्बर को मिली किस बात की सजा’ दर्शक बड़े चाव से पढ़ रहे हैं। इसके अलावा अखबारों की कटिंग्स और अन्य जरूरी संदेश भी आकर्षण का बिंदु हैं।

Check Also

LIVE: UP : इन तीन जिलों में खुलेंगे’ नए मेडिकल कॉलेज, महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में कई बड़ी सौगात

  प्रयागराज:  महाकुंभ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता …