Breaking News

ओयो के होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को नहीं मिलेगा कमरा, यहाँ से हुई शुरुआत

नई दिल्ली  । होटल और ट्रैवल बुकिंग सेक्‍टर की कंपनी ओयो से सम्बंधित होटलों में अविवाहित जोड़ों को कमरा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद अब पति-पत्‍नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए नई ‘चेक-इन नीति लागू की है। संशोधित नीति के मुताबिक, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन के वक्‍त अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है।

Check Also

उप्र के सभी सात कमिश्नरेट्स में 31 मार्च 2025 तक और पूरे प्रदेश में जल्द नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित होः शाह

उप्र में  तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के …