Breaking News

8 तीव्रता वाले भूकंप की भ‎विष्यवाणी को लेकर सतर्कता, ये रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश

-भारतीय टेक्टोनिक प्लेट से यूरेशियन प्लेट के साथ संघर्ष से हिमालय के नीचे बन रहा दबाव

नई दिल्ली (ईएमएस)। नेपाल में तीस घण्टे में तीन भूकम्प के मद्देनजर ‎‎विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है क्योंकि नेपाल में केंद्रीय बेल्ट को सक्रिय रूप से ऊर्जा जारी करने वाले क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी में काम कर चुके भूकंपविज्ञानी अजय पॉल ने कहा कि शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र नेपाल के डोटी जिले के करीब के क्षेत्र में था। उन्होंनेe कहा कि तीन अक्टूबर को नेपाल में श्रृंखलाबद्ध भूकंप भी इसी क्षेत्र के आसपास थी। वैज्ञानिकों के अनुसार, भारतीय टेक्टोनिक प्लेट उत्तर की ओर बढ़ने से यूरेशियन प्लेट के साथ संघर्ष पैदा हो रहा इससे हिमालय के नीचे दबाव बन रहा है।

लगभग 40-50 मिलियन वर्ष पहले जब भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकराने के लिए हिंद महासागर से उत्तर की ओर बढ़ी तो हिमालय का निर्माण हुआ। यह दबाव संभवतः एक या कई बड़े भूकंपों के माध्यम से जारी होगा, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ से अधिक होगी। हालाँकि,इसे लेकर सटीक भविष्यवाणी करने का कोई प्रणाली नहीं है।

Check Also

एकता के महाकुम्भ के साथ ही महाकुम्भ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश

दुनिया के कई देश, हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ लगाई …