Breaking News

होली, दिवाली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस में भी विघ्न पैदा नहीं होगा : योगी

मुरादाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में होली, दिवाली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस में भी विघ्न पैदा नहीं होगा लेकिन ताली दोनों हाथों से बजती है। इसीलिए नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में सब चंगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के मूंढापांडे में भदासना स्थित महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज में कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत निर्वाचन आयोग का आभारी हूं जिन्होंने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगा स्नान जैसे पावन पर्व के मद्देनजर उपचुनाव मतदान की तिथि को 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर किया। चुनाव तिथि बदलने से किसी को दिक्कत नहीं हुई लेकिन समाजवादी पार्टी की परेशानी बढ़ गई। उनकी परेशानी समझी जा सकती है। समाज में अच्छे कार्य हों, अच्छे लोग हों तो समाज में शुद्धता आएगी। सपा कभी नहीं चाहती कि समाज में शुद्धता आए। क्योंकि समाज में शुद्धता आने से कूड़ा कचरा अपने आप पिछड़ जाएगा।

योगी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में स्थिति यह थी जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें है गुंडा। इसके साथ ही सपा की सत्ता में और बुरा हाल था जहां दिखाई दे सपाई वहां बिटिया घबराई। अयोध्या और कन्नौज में सपा के नेता व पदाधिकारी द्वारा मासूम लड़की पर जो अत्याचार हुआ, वह किसी से नहीं छुपा नहीं है। हर गुंडा, हर बदमाश, हर अपराधी सपा का शागिर्द है। जब गुंडे बातों से नहीं मानते हैं तो उन्हें लातों से समझाया जाता है। सपा का संस्कार आपको देखना हो तो इनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखिए, उस पर अभद्र भाषा व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाता है। यह सपा के वास्तविक चरित्र को प्रदर्शित करता है। इनके लिए समाज में कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।

जनसभा में उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जसवंत सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी सतपाल सिंह सैनी, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता, बढ़ापुर के विधायक कुंवर सुशांत सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री राजन सिंह विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …