Breaking News

होटल में छापेमारी के दौरान तीन पुरुषों सहित महिलाओं को पुलिस ने इस हालत में किया गिरफ्तार

जौनपुर  (हि. स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा। इस दाैरान तीन महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार किए गये। पुलिस ने बुधवार काे युवकाें के खिलाफ कार्रवाई की है।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि काफी समय से नगर में संचालित कई होटलों पर अश्लीलता की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में अयोध्या मार्ग स्थित अतिथि होम स्टे पर देर रात छापा मारा गया। हाेटल में माैजूद विजिटर रजिस्टर और आधार कार्ड के हिसाब से जांच किया। इसी दौरान होटल से तीन संदिग्ध महिला और होटल के तीन कर्मचरियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार पुरुषों में छित्तमपट्टी निवासी संगम गाैतम, बिहार के वैशाली जनपद निवासी मुकेश कुमार और आजमगढ़ जनपद के खैरूद्दीनपुर निवासी अभिनेष पाण्डेय काे अश्लीलता फैलाने के मामले में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया भी माैजूद रहे।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …