Breaking News

हिन्दू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार, जानें पूरा मामला

मेरठ  (हि.स.)। मेरठ में हिन्दू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम युवती ने अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। गुरुवार को वीडियो जारी करके युवती ने अपने मायके वालों से अपनी ससुरालियों की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांग की है।

मवाना निवासी मुस्लिम युवती सिदरा ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सिदरा ने कहा कि उसने परीक्षितगढ़ के पीयूष से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है। उसकी शादी मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में हुई है। उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। अब उसे अपने घर वालों और रिश्तेदारों से जान का खतरा है। प्रसारित वीडियो में युवती अपने पति के साथ बैठी है। युवती ने कहा कि उसके घरवाले उसे और पति के परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। माता-पिता और मामा मेरी जान के दुश्मन बने हैं। युवती ने एक सप्ताह पहले मुजफ्फरनगर के आर्य मंदिर में शादी कर हिंदू धर्म में प्रवेश किया है। युवती अपने ससुराल में पति के साथ खुशी से रहना चाहती है। सिदरा ने कहा कि वह बालिग है और युवक पीयूष भी बालिग है। दोनों ने अपनी मर्जी से यह शादी नियम के अनुसार कर ली है। अब वे साथ रहना चाहते हैं। पीड़ित युवती ने अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …