Breaking News

हाथरस: शिक्षक की बेटियाें की हत्या करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

हाथरस,  । जिले में शिक्षक की दो मासूम बेटियों की हत्या करने वाले आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ​जिले के मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता छोटे लाल गौतम की बेटियां सृष्टि और विधि की हत्या उसके भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इस दौरान बदमाशों की लोकेशन पापरी रोड पर मिली। पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को आत्मसमपर्ण करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपितों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बदमाशों की पहचान ​चचेरे भतीजे विकास, उसके साथी लालूपाल के रूप में की है। पूछताछ में आरोपित विकास ने बताया कि टीचर के सगे भतीजे सोनेलाल ने पूरे परिवार की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। छोटेलाल गौतम को कोई बेटा नहीं था, वह सोनेलाल की पैतृक जमीन हड़पना चाहता था। इसलिए पूरे परिवार को मारने की सुपारी दी थी।

Check Also

मैं जा रहा हूं मां अपना ख्याल रखना…और फिर घर आई

ट्रेन हादसे में बाबू खान की हुई मौत शादी से पहले उठी अर्थी फखरपुर/बहराइच l …