Breaking News

हर औरत छुपाती है अपने प्रेमी या पति से ये 5 राज़

एक आदमी की शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी से एक अलग पवित्र रिश्ते में बांध जाता है जिसमे उसकी पूरी ज़िन्दगी उसी महिला/पत्नी के साथ सफल होती है | शादी का मतलब हर काम में एक दूसरे का जीवन भर साथ देना | ऐसा होने के बावजूद भी कुछ ऐसी खास बाते होती है जो पत्नी अपने पति से छुपाती है या कोई भी प्रेमिका अपने प्रेमी से छुपाती है और कभी नहीं बताती है | वैसे तो निजी जीवन होने के बाद भी दो प्यार करने वाले एक दूसरे से हर अच्छी बुरी बात एक दूसरे से मिल बाटते है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ खास बाते होती है जैसे :-

नहीं बताती है पिछले रिश्ते के बारे में
लड़की की शादी एक बार हो जाने के बाद वो अपने लगभग अपने पिछले रह चुके रिश्तो के बारे में भूल जाती है और अपने नये जीवन की शुकमय होने की आशा करती है यही वजह है की कोई भी औरत अपने पिछले रह चुके रिश्ते के बारे में बताने से कांपती है और 90 % महिलाये ऐसी ही होती है जो अपने पति को इस बारे में बिलकुल न बताती है | क्योंकि वो डरती है की कई उनके इस रिश्ते में आंच ना आ जाये |

विरोध होने के बावजूद भी करती है मन की इच्छा पूरी

कई बार पत्निया अपने पति की मन की इच्छा पूरी करने के लिए अपने आप को मज़बूर करती है और इच्छा न होने के बाद भी अपने पती के लिए वो काम करती है जो उन्हे नहीं करना है |

शादी से पहले सहेली की गुप्षुप

कई बार पत्निया अपने पति से नहीं बताती है की वे अपनी शहेली से हर बात शेयर करती थी | ना ही वे अपने पर्सनल बाते बताती है जो उनके साथ हो चुकी हो शादी से पहले |

अपने रोग से करती है पती को अनदेखा

पत्निया या पार्टनर हमेशा अपने प्रेमी को तकलीफ देना नहीं चाहता इसी कारण कई बार वे अपने साथ हो रहे दुःख या रोग के बारे में भी पति या प्रेमी को नहीं बताते है ताकि वे बेमतलब परेशां न हो |

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …