Breaking News

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 12 सितम्बर को, जानें पूरा मामला

-हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल के चलते टली सुनवाई

मुरादाबाद  (हि.स.)। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को उप्र बार काउंसिल के आहवान पर हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई। मामले में अगली सुनवाई 12 सितम्बर को होगी।

11 जून 2019 को सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं। कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें कई दर्शक चोटिल हो गए थे। इस मामले में शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई एसीजेएम दो की अदालत में चल रही है। बुधवार को मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उप्र बार काउंसिल के आह्वान पर दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद द्वारा बुधवार को भी हड़ताल जारी रही और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसी के चलते हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में सुनवाई टल गई, मामले में अगली सुनवाई 12 सितम्बर को होगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …