Breaking News

हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर के कटेहरी और मीरजापुर के मझवां विधानसभा में रैलियों को किया संबोधित

– सीएम ने कटेहरी में प्रत्याशी धर्मराज निषाद और मझवां में प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में वोट की अपील की

– बोले, सपा डॉ लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव के मूल्यों से भटकी, उसे मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का है भय

– अयोध्या में सपा के गुंडों ने एक निषाद बेटी के साथ क्या किया, यह किसी से नहीं छिपा: सीएम

– पहले प्रदेश की पहचान था दंगा और कर्फ्यू, आज ‘नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा’

लखनऊ, 15 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों से बिना रुके, हटे, डिगे देश की सुरक्षा, गरीब कल्याण, इंफ्रास्क्ट्रचर डवलपमेंट और विरासत का सम्मान हो रहा है, जबकि वर्ष 2014 से पहले इंडी गठबंधन के लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और विरासत का अपमान करते थे। प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं तो विरासत का सम्मान भी हो रहा है। आज अयोध्या में दिव्य, भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं, जिसे देख हर देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह हमारी विरासत है। इस विरासत का सपा के लोगों ने हमेशा अपमान किया है। इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हैं। अंबेडकरनगर की धरती पर डॉक्टर लोहिया का जन्म हुआ था, लेकिन समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव के मूल्यों और आदर्शों से भटक चुकी है। यही वजह है कि ये महाराजा सुहेलदेव के स्मारक पर नहीं जाते हैं, क्योंकि इन्हे मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का भय है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनाव रैली को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव की रैली में अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद और मीरजापुर के मझवां विधानसभा के प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में वोट की अपील की। इस अवसर पर मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य डॉ. धमेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर, आशीष पटेल, रामकेश निषाद, सांसद विनोद बिंद आदि उपस्थित थे।

विकास के बड़े बड़े कार्यों से जुड़ रहा कटेहरी, रच रहा कीर्तिमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया है। वह भारत के महान योद्धाओं में शामिल थे। श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज के मैत्री की 56 फिट ऊंची प्रतिमा काे स्थापित किया है, जो विरासत के सम्मान को दर्शाता है। वहीं सपा परंपराओं, किसानों और युवाओं का अपमान करने वाली है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा के गुंडों ने एक निषाद बेटी के साथ क्या किया, यह किसी से छिपा नहीं है। इसे छिपाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दलील दे रहे थे। हमारी सरकार निषाद बेटी और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की जगह यहां कोई जगह नहीं है, उसके लिए केवल जहन्नुम में जगह हो सकती है। इसके लिए सरकार संकल्पित है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। इस कड़ी में कटेहरी भी कीर्तिमान रच रहा है। उन्होंने कहा कि आपने पिछले 2 वर्ष 2 माह में यहां होने वाले विकास कार्यों को आगे बढ़ते हुए देखा होगा। यह निरंतर जारी रहेगा। हमारी सरकार वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित, दिव्यांगजन पेंशन के साथ फ्री में रसोई गैस का सिलेंडर दे रही है। हम सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है, जबकि पिछली सरकारों में चेहरा देखकर योजनाओं को लाभ दिया जाता था। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश से गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जीरो पावर्टी योजना लागू की गयी है। इसके सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके माध्यम से फ्री में मकान, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन समेत अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने अंत में जनता से प्रत्याशी धर्मराज निषाद को आशीर्वाद देने की अपील की। साथ ही भारी बहुमत से विजयी बनाकर विकास को और रफ्तार देने की अपील की।

सपा में सिर्फ सैफई परिवार और गुंडों का विकास होता था, आज जनता का हो रहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर के मझवां विधानसभा में जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत, विकसित भारत बन रहा है। वहीं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की स्पीड से चलकर सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन का मॉडल खड़ा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कार्य तेजी से हो रहे हैं। यही नहीं आज प्रदेश से माफिया का अंत हुआ है। वहीं सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया के परिवारों का ही विकास हुआ। भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय और राजू पाल की हत्या करने वाले दुर्दांत माफिया समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गले का हार थे। वहीं आज प्रदेश माफिया और भयमुक्त है। पहले प्रदेश की पहचान कर्फ्यू और दंगों से होती थी, आज यूपी में ‘नो कर्फ्यू, नो दंगा, उत्तर प्रदेश में सब चंगा’ से होती है। यह है नये भारत का नया उत्तर प्रदेश। मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलने लगेगा। वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज के तहत मां विंध्यवासिनी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं युवाओं के लिए नये विश्वविद्यालय की स्वीकृति दे दी गयी है। यह सारे काम समाजवादी पार्टी ने इसलिए नहीं किये क्योंकि यह उनके एजेंडे में ही नहीं था। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है, जबकि सपा के लोग परिवारवाद के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह सपा ने आपको विकास, सुरक्षा और अन्य संसाधनों के लिए तरसाया है, उसी तरह आपको उन्हे एक-एक वोट के लिए तरसाना है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …