Breaking News

स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के प्रत्याशी ने हाथ खड़े किये, कुछ घंटे पहले ही बनाया गया था उम्मीदवार

 

लखनऊ हि.स.)। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के देवरिया लोकसभा सीट पर एस.एन.चौहान को प्रत्याशी बनाये जाने के कुछ घंटों के बाद ही श्री चौहान ने हाथ खड़े कर लिये। स्वामी प्रसाद को मुश्किल से मिलने प्रत्याशी एस.एन.चौहान के हाथ खड़े करने पर आरएसएसपी के पदाधिकारियों में मायूसी छाई है।

 

 

 

गाजीपुर में अंसारी परिवार के दुख में शामिल हो कर लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एस.एन.चौहान से पूर्व में हुई वार्ता के बाद देवरिया लोकसभा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था। फिर से उनसे वार्ता हुई और इसके पश्चात देवरिया लोकसभा सीट से एस.एन.चौहान को प्रत्याशी बनाया जाना निरस्त किया गया है।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …