Breaking News

स्मैक कारोबारी सुधीर और माला हुई गिरफ्तार, भाई 16 तो बहन पर दर्ज है 19 केस

गोरखपुर की राजघाट पुलिस ने गुरुवार को स्मैक कारोबारी सुधीर निषाद और उसकी बहन माला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। सुधीर पर 16 केस तो वहीं, उसकी बहन पर 19 केस दर्ज हैं।

पूरा परिवार स्मैक के कारोबार में शामिल
इंस्पेक्टर राजघाट राजेन्द्र सिंह ने बताया, सुधीर, उसकी बहन, पत्नी, मां और भाई सभी स्मैक के बड़े कारोबारी है। अमरूतानी स्थित चकरा अव्वल में इनका घर है। वहीं से यह लोग नशे का कारोबार करते हैं। गैंग की लीडर सुधीर की मां मंजू देवी है। जबकि, बेटा सुधीर, उसकी बहन माला देवी आदि गैंग के सदस्य हैं।

संपत्ति कुर्क कराने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक, यह स्मैक के कारोबार समेत अपनी बुनियादी लाभ के लिए व्यक्तियों को डराते- धमकाते हैं। अभी कुछ महीने पहले मारपीट और स्मैक के साथ पुलिस ने सुधीर को जेल भी भेजा था।

जेल से छूटकर आने के बाद इसने सुलह हो चुके एक मुकदमे की वादी महिला को धमकाया था। जिसके बाद महिला ने SSP से मिलकर इसकी शिकायत भी की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इनकी संप​त्ति कुर्क कराने की भी तैयारी चल रही है।

Check Also

काेहरे ने धीमी कर दी ट्रेनों की रफ्तार, सियालदह, किसान, लिंक, काशी विश्वनाथ, इंटरसिटी हुई घंटों लेट

रेल विभाग का प्रयास जारी है कि रेलगाड़ियों के संचालन पर कोहरे का अधिक प्रभाव …