Breaking News

सोनभद्र में किन्नर को मारपीट व बेहोश कर लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

सोनभद्र, (हि.स.)। पिपरी पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के समीप हुए किन्नर किरण मिश्रा के हमलावरों को लूटे गए लगभग साढ़े छह लाख रुपये के सभी गहनों व एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पिपरी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि बीते 18 जुलाई की रात में मलिन बस्ती रेलवे कॉलोनी में किन्नर किरण मिश्रा के घर में उनके साथ मारपीट कर बेहोश कर लूटपाट की घटना की गई थी। जिसके संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घटना की तफ्तीश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ जमील अंसारी पुत्र सलीम अंसारी व उत्कर्ष अंसारी उर्फ पप्पू पुत्र आजाद दोनों निवासी वार्ड-1 मलिन बस्ती पिपरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों की तलाशी ली गई तो जमील अंसारी के पास से एक नाजायज देसी तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों से जब पूछताछ की गई तो किन्नर किरण मिश्रा के घर की गई लूटपाट की घटना को स्वीकार किया और लूटा हुए सोने-चांदी के जेवरात को रेलवे ग्राउंड के आगे पीपल के पेड़ के पास रेलवे लाइन के सीमेंट स्लिपरों में छुपाने की बात बताई। बताया कि अभियुक्तों द्वारा छुपाया हुआ लूट का सोने व चांदी के जेवरात को बरामद कर लिया गया है। जिसमें 100 ग्राम सोने एवं 200 ग्राम चांदी का आभूषण बरामद हुआ है। दोनों ने आज वह इन गहनों को निकालकर बंटवारा करने वाले थे। उन्होंने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिये रवाना कर दिया गया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …