Breaking News

सुबह प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती, काफी जद्दोजहद के बाद शाम को पंचों ने…

मुरादाबाद  (हि.स.)। ठाकुरद्वारा सर्किल क्षेत्र के सुरजन नगर स्थित एक गांव में मंगलवार सुबह युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। सूचना पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ी रही। काफी जद्दोजहद के बाद देर शाम ग्रामीणों में पंचायत कर पंचों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी।

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुरजन नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का क्षेत्र के ही गांव निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया। दोनों की अलग-अलग जाति होने के चलते दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे। परिजनों ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा रखी थी। वहीं युवती प्रेमी से शादी को लेकर आज सुबह उसके घर जा पहुंची और युवक के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। युवक के साथ शादी करने की जिद करने लगी।

इस बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। युवती के परिजनों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और शादी की जिद पर अड़ी रही। इस पर ग्रामीणों ने पंचायत में दोनों की शादी का निर्णय सुनाया। इसके बाद दोनों के परिजनों ने सहमति से दोनों की शादी करा दी।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …