Breaking News

सुनहरा अवसर! मीरजापुर के 25 सौ युवाओं को मिलेगा रोजगार, इस तरह उठाएं लाभ

मीरजापुुर,  (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आठ जनवरी से 31 जनवरी तक जिले भर में ब्लाॅक स्तरीय रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेला के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 25 सौ युवाओं को रोजगार देना शासन लक्ष्य है। यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

राजकीय आईटीआई मीरजापुर के प्रधानाचार्य व डीपीएमयू के जिला समन्वयक, रोजगार मेला के नोडल अशोक कुमार ने बताया कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना है। केंद्र सरकार की ओर से दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत जरुरतमंद युवाओं को विभिन्न काम के लिए प्रशिक्षण के साथ उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। रोजगार मेला में युवाओं को अपनी शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र के साथ प्रतिभाग करना होगा।

आयोजन तिथि व स्थान

– सिटी ब्लाक आठ जनवरी: राजकीय आईटीआई बथुआ

– छानबे ब्लाक नौ जनवरी: राजकीय आईटीआई छानबे

– लालगंज 11 जनवरी: श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज लालगंज

– हलिया 12 जनवरी: पंचशील डिग्री कालेज कालेज हलिया

– पटेहरा 16 जनवरी: रामखेलावन सिंह पीजी कालेज कलवारी मड़िहान

– राजगढ़ 18 जनवरी: कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़

– पहाड़ी 19 जनवरी: शिवलोक श्रीनेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरी

– कोन 20 जनवरी: मिश्री लाल इंटर कालेज मवैया

– मझवां 23 जनवरी: स्वामी सहजानंद पीजी कालेज कछवां

– सीखड़ 24 जनवरी: नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंगरहा

– नरायनपुर 30 जनवरी: रामललित सिंह विधि महाविद्यालय नरायनपुर

– जमालपुर 31 जनवरी: देवकली इंटर कालेज जमालपुर

Check Also

यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुम्भ पहुंचाने में यूपी रोडवेज बन रही मददगार

– महाकुम्भ के दो प्रमुख स्नान पर्वों में लाखों यात्रियों को दी सेवा – पौष …