Breaking News

सीमा हैदर की शादी कराने वालों को कोर्ट ने भेजा समन, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

-पाकिस्तान में रह रहे पहले पति गुलाम हैदर ने दायर की थी याचिका

नोएडा,(ईएमएस)। पाकिस्तान से नेपाल के सचिन के प्यार में गिरफ्त हो अपने बच्चों समेत भारत आ गई थी। जिसके बाद भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी बड़ा बवाल मचा था कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस कह रहा था जिसके बाद सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ उसके घर में रहने लगी थी। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा, वकील एपी सिंह और शादी करने वाले पंडित को समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होनी है।

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील की ओर से मामले में याचिका दायर की गई थी। हैदर के वकील ने बताया कि सीमा और सचिन मीना की हाल में ही शादी की सालगिराह मनाई गई है। जिसको उन्होंने अदालत में चुनौती दी है। इस सालगिरह समारोह में जो लोग शामिल हुए हैं उनको भी मामले में पक्ष कर बनाया गया है। कोर्ट में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने, धर्म परिवर्तन आदि को चुनौती दी गई है। हैदर के वकील के मुताबिक सीमा को कोर्ट में यह साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया? इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म इस प्रकार नहीं बदला जा सकता। जिन लोगों को समन जारी किया है उन्हें सुनवाई की तारीख को अदालत में हाजिर होना होगा।

बता दें कि 3 जुलाई 2023 को हरियाणा के बल्लभगढ़ में सीमा हैदर को बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी। पाकिस्तान की सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान भारत के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी और उससे प्यार करने लगी थी वह सचिन के प्यार की खातिर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों संग भारत आई और सचिन से शादी कर ली थी। फिलहाल सीमा और सचिन रबूपुरा में ही रह रहे हैं। सीमा हैदर पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में रम चुकी है। वह सभी धार्मिक आयोजनों में शामिल होती है और पूरी आस्था से पूजा पाठ करती है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …