Breaking News

सीतापुर में शराबी पुत्र को पिता ने फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट, पूरा परिवार रहता था परेशान

पूरा परिवार रहता था परेशान, फावड़े से उतारा मौत के घाट
सीतापुर)। कस्बे के मोहल्ला नरियन टोला में पिता ने अपने नशेड़ी पुत्र से तंग आकर घर के अंदर फावड़ा मारकर हत्या कर दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर शव को सीलकर पीएम के लिए भेजा है ।
शनिवार को दोपहर बाद लालजी घर पर मौजूद थे तभी घर के अन्दर उनका छोटा पुत्र छोटू 27 वर्ष नशे की हालत में आकर पिता से लिपट कर जुआ खेलने व नशा करने के लिए
 
• हत्यारोपी पिता ने बताया नशे का आदी था पुत्र, इसी कारण की हत्या
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश पटेल ने बताया कि पिता लालजी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है । लालजी के तीन पुत्रों में यह सबसे छोटा था जिसकी शादी नहीं हुई है । इनका बड़ा पुत्र गुड्डू व मंझला पुत्र रामजीवन बगल में अलग रहते हैं दिनदिहाड़े हुई घटना से कस्बे में सनसनी फैल गयी है । घटना की सूचना पर सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय ने पहुँचकर मुआयना किया । आसपड़ोस के लोगों ने बताया मृतक नशे का काफी आदी था। जो अक्सर नशे की हालत में लड़ाई झगड़ा किया करता था व परिजन उससे काफी
बीस हजार रुपए की माँग करने लगा। पिता द्वारा इसका विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा होने लगा । लड़ाई झगड़े में जब छोटू जमीन पर गिर गया तभी पुत्र की आदतों से आजिज पिता लालजी ने उसकी गर्दन पर फावड़ा मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परेशान रहते थे । । घटना की जानकारी होते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मय आलाकत्ल पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा शव को सीलकर पीएम के लिये भेज दिया है घर पर जिस समय घटना हुई माँ खेतों में मजदूरी करने गई थी केवल पिता पुत्र ही घर पर मौजूद थे । ।
सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है मामला दर्जकर विधिक कार्यवाही की जायेगी। मोहल्ले के लोगों ने बताया मृतक व्यक्ति नशे आदी था। तहरीर लेकर मामला दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …