Breaking News

सिर में चोट लगने से हुई थी 6 दिन से लापता बच्चे की मौत…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, खदान में गिरने से पूर्व ही हो गई थी मौत

झांसी । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम में कान के पास उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है। 22 दिसंबर को लापता हुए सयानउद्दीन उर्फ असद का शव शनिवार सुबह घर से 300 मीटर दूर पानी की खादान में पड़ा मिला था। संभावना जताई जा रही थी कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई थी। पुलिस ने दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाया जिसने मामले में यह नया मोड़ ला दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, पानी में गिरने से पहले ही असद की मौत हो चुकी थी। उसके सिर में कान के नीचे गंभीर चोट मिली है। इसी चोट से असद की मौत हुई है। शव करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। खदान के पानी में डूबने से मौत होने के कोई सबूत नहीं मिले। अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले असद की हत्या की गई। इसके बाद उसे खदान में फेंका गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किन परिस्थितियों में सिर में चोट लगी है, इसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव निवासी फरीद का 10 साल का बेटा सयानउद्दीन उर्फ असद मदरसा में पढ़ता था। 22 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे वो अपनी दो साल की बहन को दुकान से टॉफी दिलाकर लाया और मां शाहजहा बेगम से बोला कि आलू के पराठा खाना है। मां आलू के पराठा बनाने की तैयारी में जुट गई। तभी वह खेलते हुए घर के पीछे गया और फिर लापता हो गया। पूरे परिवार ने उसे ढूंढ़ा, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। तब परिजन रात को थाने गए और शिकायत दी थी।

इस संबंध में थाना प्रेमनगर प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कान के पास चोट को दर्शाया गया है। इसी के कारण मौत बताई जा रही है। फिलहाल मामले में पड़ताल की जा रही है।

Check Also

नव वर्ष के पहले दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन 

वाराणसी । नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बाबा विश्वनाथ …