Breaking News

सिपाही भर्ती परीक्षा लीक होने से आहत एक अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक और निरस्त होने से आहत होकर बेटी ने यह कदम उठाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती निवासी वर्षा (22) एसएससी की तैयारी कर रही थी। साथ ही उसने एसआरके डिग्री कॉलेज से बीकॉम फाइनल की परीक्षा दी थी। परिजनों ने बताया कि छात्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में आवेदन किया था। परीक्षा भी दी थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के कारण रद्द कर दी गई, जिससे वह पिछले कई दिनों से आहत थी। शनिवार को उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। इसकी जानकारी परिजनों को काफी देर बाद तब हुई जब वर्षा कहीं दिखाई नहीं दी। परिजनों ने देखा तो वह कमरे में फांसी पर झूल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …