Breaking News

सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर गंगा आरती देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

-दशाश्वमेधघाट पर जुटे श्रद्धालु भव्य आरती देख हुए आह्लादित

वाराणसी  (हि.स.)। सावन माह के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती देखने और शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा सेवा निधि के विश्व प्रसिद्ध सायंकालीन गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालों में जबरदस्त उत्साह दिखा। भीड़ से घाट की रौनक देख देश विदेश से आए पर्यटक व श्रद्धालु भी भक्ति भाव से डूबे रहे।

श्रद्धालु मां गंगा को चंवर डुलाती रिद्धि-सिद्धि के रूप में कन्याओं को कभी देखते तो कभी घाट पर आध्यात्मिक छटा के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारते रहे। शंख और डमरूओं की ध्वनि के बीच अद्भुत और विहंगम छटा, मां गंगा के भजनों पर ताल देते दिखे। गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शंखनाद, घंटी, डमरू की आवाज और मां गंगा का जयकारा श्रद्धालुओं को रोमांचित कर रही थी। मां गंगा की आरती भव्य स्वरूप में शुरू हुई। अर्चकों ने मां गंगा की आरती उतारी, तो रिद्धि-सिद्धि भी मौजूद रही और मां गंगा को चंवर भी डोलाया। घाट को फूल मालाओं से व दीपकों से सजाया गया था। गंगा आरती की शुरुआत देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर गणपति पूजन से हुआ।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …