Breaking News

साल 2023 में भी भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीतने का सपना रहा अधूरा, पढ़ें ये रिपोर्ट

मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 भी कुछ खास नहीं रहा और टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी। भारतीय टीम ने अंतिम बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। उसके बाद से ही पिछले एक दशक से उसका आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। भारतीय टीम इस साल एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी पर उसके हाथ से खिताब निकल गया था। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम खिताब के करीब आकर भी उसे हासिल नहीं कर पायी।अंतिम बार भारतीय टीम ने साल 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में एकदिवसीय विश्व कप जीता था। इसके बाद 2013 में उसने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी।

भारतीय टीम ने साल 2014 में धोनी की कप्तानी में ही बांग्लादेश में आयोजित टी20 विश्व कप 2014 फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में भारत ने सभी मैचों में जीत हासिल की। फाइनल में उसे श्रीलंका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं साल 2015 आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2015 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया पर फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हार का सामना करना पड़ा। वहीं साल 2016 टी20 विश्व कप में एक बार फिर भारतीय टीम को निराशा मिली। इस बार वेस्टइंडीज ने खिताब जीता।

साल 2017 में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया पर भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने 180 रन से हरा दिया। वहीं 2019 एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

2021 टी20 विश्वकप में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम इसमें सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पायी। 2021 में भारत ने डब्ल्यूटीसी 2019-2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ पर उसे हार का सामना करना पड़ा। 2022 में भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आईसीसी खिताब जीतने का एक और अवसर था पर उसे असफलता मिली। इसके बाद 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबा ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें उसे हार मिली। इसके बाद साल 2023 के एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीते पर उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

Check Also

बारह हजार शंखध्वनियों से गूंजेगा महाकुम्भ, विश्व शांति के लिए जलेंगे 27 लाख दीप

महाकुम्भनगर । इस बार का महाकुम्भ वास्तव में कई मामलों में दिव्य और भव्य है। …