Breaking News

साबुन से खिसका दी पूरी की पूरी इमारत, इतने फीट दूर खिसक गई 220 टन की बिल्डिंग, धांसू है ये तकनीक!

ओटावा (ईएमएस)। कनाडा में 220 टन की बहु मंजिला इमारत को साबुन की 700 बट्टीयों के सहारे खिसखाने में इंजीनियरों को सहायता मिली है। कनाडा के नोवा स्कोटिया में इंजीनियरों एवं कारीगरों ने साबुन की 700 बट्टीयों का इस्तेमाल किया। रियल स्टेट की 197 साल पुरानी इमारत को डहाने से बचा लिया गया इमारत के संरक्षण और पुनर्स्थापना की दिशा में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रहा है।

जो इमारत खिसकाई गई है, वह 1826 में निर्मित हुई थी। बाद में इसे एक होटल के रूप में बदल दिया गया था। जर्ज़र हालत में भवन पहुंच जाने के कारण इसको गिराने के आदेश हुए थे। जिसने यह कंपनी खरीदी थी। उसने इमारत को शिफ्ट करने की योजना बनाई। वह बिल्डिंग को शिफ्ट करने में सफल हुआ।

 

Check Also

महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू आज संगम में लगायेंगे डुबकी

लखनऊ । महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू …