Breaking News

साढू के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, फिर दोनों ने मिलकर पति को….

गिरिडीह(ईएमएस)। पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। पति ने देख लिया। इससे गुस्साए जीजा साली ने उसे मौत के घाट उतार दिया। कुछ दिनों पहले एक खेत में लाश मिली थी,जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है।घटना तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव की है। जहां मुस्तकीम की हत्या उसकी पत्नी खुशबू खातून और साढ़ू मो जाकिर ने मिलकर की थी। तिसरी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्या के मामले का पटाक्षेप कर मुस्तकीम की पत्नी खुशबू खातून और खुशबू के जीजा यानी मुस्तकीम के साढ़ू मो जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाकिर बलहारा का रहने वाला है।

बताया गया कि मुस्तकीम की पत्नी खुशबू के साथ उसके जीजा जाकिर का कथित रूप से प्रेम प्रसंग चलता था। मुस्तकीम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी कारण दोनों के प्रेम में बाधक बने मुस्तकीम को उसकी पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए मुस्तकीम की हत्या कर दी। इस कांड में एक और व्यक्ति के होने की बात बताई जा रही है। पुलिसिया पूछताछ में खुशबू और जाकिर ने अपना कसूर कबूल कर लिया है। बता दें कि 16 सितंबर को तिसरी के बेलवाना गांव के निवासी मो मुस्तकीम की हत्या कर उसके शव को गांव के ही एक खेत के पास फेंक दिया गया था। मुस्तकीम केरल के एक होटल में काम करता था। तीन माह पहले ही मुस्तकीम की खुशबू के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। मुस्तकीम अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता था। लेकिन उसे क्या पता था कि वो जिसको शादी करके घर लाया है वही उसके लिए काल बन कर आई है।

Check Also

बिरयानी खाने से युवक की मौत, परिजनों का आरोप दिया जहर 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठा किए सैंपल महिगवाँ थाना क्षेत्र की घटना लखनऊ। …