Breaking News

ससुर ने बहू के भाइयों पर जान से मारने की कोशिश का लगाया आरोप, चार पर मुकदमा दर्ज

– पौढ़ी गढ़वाल निवासी अथर हुसैन के बेटे बहू में चल रहा है विवाद

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तराखंड निवासी पीड़ित ने अपनी पुत्रवधु के भाइयों पर जान से मारने की कोशिश के आरोप में नागफनी थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बहू काफी समय से मायके में रह रही थी। वह ससुर से बेटे और उसके लिए मकान बनाने की मांग कर रही थी।

पौढ़ी गढ़वाल निवासी अथर हुसैन ने दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे मोहम्मद अजीम का निकाह दो साल पहले मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी नगमा अंजुम से हुआ था। छह माह से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। जिस कारण नगमा अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि वह ससुर से मुरादाबाद में मकान दिलाने को कह रही थी। उसका कहना था कि जब तक मकान नहीं लेकर देंगे तब तक वह ससुराल नहीं आएगी।

11 जून को अथर नागफनी थाना क्षेत्र निवासी भतीजी के घर आया था। तभी नगमा के भाई आरोपित काजिम अली, नाजिम, मुन्जम और तनज्जुम वहां पहुंचे और उसपर मकान दिलाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। पुलिस ने आज तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …