Breaking News

ससुर को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर हुई थी बहू की हत्या, इस तरह खुला राज

जौनपुर  (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटक रही रूमा की हत्या की गयी थी । इस बात की तहरीर रूमा के भाई सुनील कुमार पुत्र श्रीपाल सरोज ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय को प्रार्थना पत्र देते हुए कही। घटना में संलिप्त रूमा के ससुर नन्हें सरोज, देवर विकास सरोज परिवार की मंजना देवी उर्फ लल्ली देवी पत्नी स्व. कीर्तिराज सरोज तथा गांव के बोड़ई पर रूमा की हत्या करने का आरोप लगाया है। भाई सुनील ने आरोप लगाया है कि ससुर नन्हें सरोज का अवैध सम्बन्ध एक महिला से है ।

महिला तथा ससुर को एक दिन आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर बहू रूमा ने इस बात की जानकारी दो दिन पूर्व परिजनों को दी थी। भाई सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बहन रूमा की हत्या का यही कारण है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।तहरीर मिली है । मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …