Breaking News

सम्पूर्ण टीकाकरण के साथ जानलेवा बीमारियों की होगी निगरानी, जानिए क्या है तैयारी

 

-मिलते जुलते लक्षणों वाले सभी मरीजों की होगी रिपोर्ट

– मेडिकल कालेज के एसआर ,जेआर व ट्यूटर्स हुए प्रशिक्षित

– डब्ल्यूएचओ व कम्यूनिटी मेडिसिन के सहयोग से आयोजित हुई कार्यशाला

बहराइच l बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण के साथ ही संबंधित बीमारियों की निगरानी भी की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कालेज सहित सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आए बच्चों में तीव्र शिथिल पक्षाघात , मीजल्स रूबेला , काली खांसी, नवजात टिटनेस व गलाघोंटू जैसी जानलेवा बीमारियों के लक्षणों का भी आकलन किया जाएगा । इन बीमारियों से मिलते-जुलते भी लक्षण होने पर चिकित्सक इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग या डब्ल्यूएचओ को करेंगे । ताकि ऐसे बच्चों की जांच कर बीमारी के प्रसार को समय रहते रोका जा सके ।

यह बातें डब्ल्यूएचओ व कम्यूनिटी मेडिसिन के सहयोग से आयोजित महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस0के0 सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से 2014 में देश पोलियो और 2015 में मातृ- नवजात टिटनेस से मुक्त हो गया था। फिर भी पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी इन बीमारियों का प्रसार जारी है। ऐसे में इन बीमारियों के आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इस बात से अवगत कराया गया है कि यदि कोई बच्चा किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आता है तो उसमें गलघोंटू , काली खांसी , नवजात टिटनेस , बुखार के साथ सूखे लाल दाने या बच्चे का कोई भी अंग किसी भी करण से अचानक लुंज अथवा कमजोर पड़ गया हो तो इसकी सूचना जिला प्रतिरक्षण अधिकारी या सर्विलान्स मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ को तत्काल देंगे। जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके ।

इस दौरान सर्विलान्स मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ डॉ0 विपिन लिखोरे ने मेडिकल कालेज के फैकल्टीज, एसआर ,जेआर व ट्यूटर्स को जानलेवा बीमारियों की पहचान के लिए लक्षण वाले बच्चे की आयु, बीमारी के विशेष लक्षण कब से हैं आदि के आकलन करने के तरीकों से परिचित कराया।

इस मौके पर एचओडी कम्युनिटी मेडिसिन डा0 मालिक सहनवाज , एसोसिएट प्रोफेसर कम्यूनिटी मेडिसिन डा0 निपेंद्र सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 गीता सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन डा0 कृपाशंकर नायक, असिस्टेंट प्रोफेसर पैथालोजी डा0 राधेश्याम, असिस्टेंट प्रोफेसर पैथालोजी डा0 मेघा रैली, असिस्टेंट प्रोफेसर पैथालोजी डा0 जे0पी0 मौर्या, एचओडी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डा0 एम0एम0 खान, सहित मेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …