Breaking News

सदाबहार की झड़ियों में मिला नर कंकाल, डीएनए के लिए सैंपल रखा सुरक्षित

मीरजापुर,  (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुनार-राजगढ़ मार्ग पर स्थित टेढ़िया पुलिया की झाड़ियों में शुक्रवार को नर कंकाल पाया गया। पुलिस ने नर कंकाल को जांच के लिए भेज दिया।

राजगढ़-चुनार मार्ग पर नाला पार करने के लिए बने पुलिया के पास शुक्रवार को कुछ स्थानीय लोग पशु चरा रहे थे। पुलिया के पास से दुर्गंध उठने पर लोगों ने पुलिया के पास नाले में सदाबहार की झाड़ियों के बीच नर कंकाल दिखाई दिया। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सूचना पर चुनार सीओ उमाकांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भिजवाया। कोतवाल चुनार त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पुलिया के पास सदाबहार में एक कंकाल मिला है। पोस्टमार्टम कराने के साथ ही डीएनए सैंपल भी सुरक्षित रखा गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …