Breaking News

संभल: रोडवेज बस ने ओवरटेक कर रही कार को मारी टक्कर, सगी बहनों समेत चार की मौत

– हादसे में दो बच्चों समेत पांच घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

सम्भल  (हि.स.)। मथुरा के वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे एक कार सवार परिवार संभल जनपद में हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में कार सवार दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार एक रोडवेज बस को ओवर टेक कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के थाना सिविल लाइन निवासी भगवत सिंह (35) गुरुवार को सास, साले एवं अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार से कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन दर्शन के लिए घर से निकले थे। जैसे ही उनकी कार संभल जनपद के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गुन्नौर थाना अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास रोडवेज बस को ओवरटेक कर रही थी तभी बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई और उसका पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में कार में बैठी भगवंत सिंह की दोनों बेटियां राधिका (7), धनशा (5), उनकी सास मीना (55) निवासी शहजादनगर थाना गांव हाजीपुर और राजबाला (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भगवंत सिंह, उनकी पत्नी प्रीति (32), बेटा कृष्णा (2), साला पुष्पेंद्र (23) और कमल (10) घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गुन्नौर थाना प्रभारी ने बताया कि रोडवेज और कार की टक्कर में दो महिलाओं और दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …