Breaking News

संगम में लगाएं आस्था की डुबकी, पाएं मोक्ष, बस, ट्रेन, फ्लाइट से ऐसे पहुंचें कुंभ 

कुम्भनगर । प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है और यह महापर्व 26 फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा। यदि आप अब तक महाकुंभ मेले में नहीं गए हैं और इस बार जाने की इच्छा है तो हम आपको बता रहे हैं प्रयागराज कैसे पहुंचें।

कुंभ मेले का महत्वकुंभ मेले का धार्मिक महत्व ये है कि यहां संगम नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मेले में जो व्यक्ति पवित्र नदी में स्नान करता है, उनके सारे पाप धुल जाते हैं। इस दौरान किया गया दान-पुण्य आपके लिए कई गुना अधिक फलदायी साबित हो सकता है।

कैसे पहुंचें महाकुंभ मेला

रेल मार्ग

प्रयागराज में जनवरी से फरवरी 2025 में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। आप प्रयागराज बस, ट्रेन, हवाईजहाज से पहुंच सकते हैं। प्रयागराज रेल मार्ग से देश के सभी बड़े शहरों से वेल कनेक्टेड है। दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 9-10 घंटे का समय लगता है। लखनऊ से प्रयागराज पहुंचने में 4—5 घंटे का समय लगता है। आप प्रयागराज और उसके आसपास के 8 रेलवे स्टेशन पर अपने शहरों से ट्रेन से पहुंच सकते हैं-

प्रयागराज जंक्शन (PYJ)प्रयागराज रामबाग (PRRB)प्रयागराज संगम (पीवाईजी)प्रयाग जंक्शन (PRG)नैनी जंक्शन (NYN)प्रयागराज छिवकी (पीसीओआई)फाफामऊ जंक्शन (PFM)झूंसी (जेआई)सूबेदारगंज (एसएफजी)

सड़क मार्गसड़क मार्ग से आप जाने की तैयारी करें तो प्रयागराज शहर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। देश भर के कई प्रमुख स्थानों से राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध हैं। कई प्राइवेट ऑपरेटर प्रमुख शहरों के मार्गों पर निजी बसें भी चलाते हैं। दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 690-742 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में आपको 11 से 12 घंटे लग सकते हैं। उप्र की राजधानी लखनऊ से प्रयागराज की दूरी लगभग 260 किलोमीटर है।

प्रयागराज में मुख्य बस स्टैंडप्रयागराज बस स्टैंडसिविल लाइन बस स्टैंड

प्रयागराज में अस्थायी बस स्टेशन

झूंसीसरस्वती द्वारबेली/बेला कछारनेहरू पार्कसरस्वती हाई-टेक सिटी

स्टेट ट्रांसपोर्ट बसदिल्ली: दिल्ली से प्रयागराज के लिए अक्सर बसें चलती रहती हैं।वाराणसी: प्रयागराज को वाराणसी से जोड़ने वाली सीधी बसें उपलब्ध हैं।लखनऊ: कई दैनिक सेवाएं राज्य की राजधानी को प्रयागराज से जोड़ती हैं।कानपुर, झांसी और अन्य नजदीकी शहर: आसान कनेक्टिविटी के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध है।

वायु मार्गप्रयागराज हवाई अड्डा शहर से 13 किमी की दूरी पर बमरौली में स्थित है। यह भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रा सुगम हो जाती है। प्रयागराज हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें प्रदान करता है।

Check Also

महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे सबसे कम लम्बाई वाले संत गंगापुरी, जानिए इनके बारे में. …

महाकुंभ नगर । संगम की रेती पर 13 जनवरी से शुरू होने वाले सनातन धर्म …