Breaking News

शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म, जब भर गया मन तो….

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर शादी का झांसा देकर कई बार उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, फिर शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता की मां ने तहरीर में यह भी कहा कि आरोपित ने इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कटघर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले वर्ष उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपित सुलतान नामक युवक ने उसकी बेटी को नौकरी लगाने के लिए संभल लेकर गया था। बेटी की नौकरी लगने के बाद युवक का उसके घर आना जाना हो गया। नजदीकियां बढ़ाकर उसने बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। आरोपित ने इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। युवती के मोबाइल पर युवक के मैसेज और कॉल सुरक्षित हैं।

मामले में सीओ कटघर शैलजा मिश्रा ने आरोपी सुलतान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। थाना कटघर एसएचओ राजेश सोलंकी ने बताया कि सोमवार को आरोपित सुलतान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …