Breaking News

शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस बयान में बेटा बोला, पिता ने मां को…

– पुलिस बयान में बेटा बोला, पिता ने मां को मार डाला

कौशांबी, (हि.स.)। करारी के अगियौना गांव में शनिवार को एक महिला की महज इसलिए उसके पति ने हत्या कर दी कि उसने शराब पीने से मना कर दिया था। महिला के बड़े बेटे ने पुलिस को घटना के बारे में बताया है। पुलिस ने बच्चे के बयान के आधार पर आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोखराज थाना के हसनपुर गांव के रहने वाले छंगू लाल ने अपनी बहन लक्ष्मी देवी का विवाह नौ साल पहले करारी थाना के अगियौना गांव निवासी अर्जुन से किया था। उसके तीन बच्चे सूरज, बेटी अंकित और अंशिका है। अर्जुन मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह लक्ष्मी की लाश कमरे मे पंखे के चुल्ले से लटकी मिली। मौत की खबर सुनकर पहुंचे परिवार ने बेटी की लाश को देखकर राेने लगे। लक्ष्मी के बड़े बेटे ने मामा छंगु को बताया कि उसके पिता अर्जुन ने ही मां की हत्या की है। भाई ने बहन की हत्या के मामले में पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस के सामने लक्ष्मी के बेटे सूरज ने बताया कि उसके पिता तीन दिन से मां को जबरजस्ती शराब पिलाने की कोशिश कर रहे थे न पीने पर उन्हें जानवरों की तरह मारते-पीटते थे। शुक्रवार की रात भी पिता ऐसा न करने पर मां को पीटा। बेहोश होने पर उन्हें कमरे में टांग दिया। पिता की हैवानियत को देखकर वो सहम गया था। इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद ने बताया, बेटे सूरज के बयान व छंगु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …