Breaking News

शराब के नशे में धुत्त होकर युवक-युवती ने चौराहे पर काटा हंगामा, आर्केस्ट्रा के कलाकार निकले प्रेमी प्रेमिका

पब्लिक ने हटाया तो खत्म हुआ जाम

तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के ओवर ब्रिज चौराहे पर एक युवक व युवती आपस में भिड़ गए। युवती चिल्लाते हुए व अपशब्द कहकर युवक का कालर पकड़ कर कभी अपने तरफ खींचती व चाटा चलाती तो कभी उसे पुचकारती नजर आयी। इस घटना को देखकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे कस्बे में कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक व युवती आर्केस्ट्रा में कार्य करने वाले प्रेमी प्रेमिका थे। दोनो शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर तांडव कर रहे थे। बाद में मौके पर लोगो ने पुलिस का भय दिखाकर उन्हें वहां से हटाया। जिसके बाद जाम समाप्त हो सका।

उल्लेखनीय है कि रविवार को तमकुहीराज कस्बे के ओवर ब्रिज चौराहे के पास एक अजीबो गरीब घटना को देखकर स्थानीय लोग व राहगीर हतप्रभ थे। ओवरब्रिज चौराहे के पास एक युवक व युवती आपस में चीख चीख कर एक दूसरे पर अपशब्दों का बौछार कर रहे थे। वही युवती
युवक के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगा उसे अपशब्द कहकर उसका कालर पकड़ दबोचा और पुचकारा भी। इस घटना को देखकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। पब्लिक को कुछ समझ नही आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। लोगो को देखकर युवक व युवती सड़क पर और उत्तेजित होकर हो हंगामा करने लगे। जिससे कस्बे में कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो आर्केस्ट्रा में कार्य करने वाले प्रेमी प्रेमिका थे। बाद में मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस का भय दिखाकर उन्हें किसी तरह वहां से हटाया। जिसके बाद जाम समाप्त हो सका।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …