Breaking News

वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, जब पुलिस ने मारा छापा तो इस हालत में मिली दो महिलाओं सहित छह लोग….

बारामूला,  (हि.स.)। बारामूला जिले में दो महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करके वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बारामूला पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से एक सूचना मिली कि कुछ लोग बस स्टैंड बारामूला के पास एक मकान में अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए अल्ताफ अहमद-जेकेपीएस डीएसपी मुख्यालय बारामूला की देखरेख में इंस्पेक्टर विलायत हुसैन, एसएचओ पीएस बारामूला के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया।

उन्होंने कहा कि यह रैकेट लतीफ अहमद चेची पुत्र मोहम्मद यूनिस चेची निवासी मलंगम बांदीपोरा (किरायेदार), अल्ताफ अहमद डार पुत्र गुलाम अहमद डार निवासी क्रालहर बारामूला, खुर्शीद अहमद चेची पुत्र अब्दुल रशीद चेची निवासी मलंगम बांदीपोरा, मंजूर अहमद खान पुत्र सैफुद्दीन खान निवासी काजी हमाम बारामूला और दो महिला यौनकर्मी (नाम छिपाया गया) द्वारा चलाया गया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी रोकथाम अधिनियम की धारा 3,4,8 के तहत मामला एफआईआर संख्या 136/2023 पुलिस स्टेशन बारामूला में दर्ज किया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …