Breaking News

विवाहित बेटी ने पिता पर लगाया बैड टच का आरोप, कहा-वो शराब के नशे में उसे….

–बोली, शादी शुदा जिंदगी को भी पिता करना चाहते है बर्बाद

कौशांबी  (हि.स.)। बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला बुधवार को सामने आया है। बेटी ने पिता के खिलाफ शिकायत कर एसपी से इंसाफ दिलाये जाने के मांग की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके पिता शराब के नशे में उसे बैड टच करते हैं। विरोध करने पर उसे जंजीरों से बांध कर पीटा गया। घर से भाग कर शादी कर ली तो अब शादी शुदा जिंदगी में दखल देकर उसे बर्बाद करना चाहते हैं। एसपी ने मामले की जांच महिला थाना पुलिस को सौप कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

मंझनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाले एक परिवार के मुखिया फायर डिपार्टमेन्ट में फोर्थ क्लास कर्मचारी है। उनके 2 बेटियाँ और एक बेटा है। बेटा नौकरी की तलाश पूरी न होने के चलते मेहनत मजदूरी करने लगा। बेटियो में छोटी की शादी परिवार की रजामंदी से हुई है, जबकि बड़ी लड़की ने भोपाल में एक युवक से प्रेम विवाह कर वही रहती है। भोपाल में रहने वाली युवती ने बुधवार को एसपी दफ्तर मे अफसर के सामने पेश होकर पिता पर गंभीर आरोप का शिकायती पत्र दिया। पीड़ित बेटी ने मामले में पुलिस अफसर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित युवती के मुताबिक, हमने अपने पापा के खिलाफ एसपी से शिकायत किया है। शिकायत यह है कि वह हमे पहले से बहुत प्रताड़ित व परेशान करते थे। इसी कारण एसपी से शिकायत कर कार्यवाही करना चाहते है। अप्लीशन में यही लिखा है कि वह मारपीट करते हैं। गंदी नियत रखते हैं। माँ से बाते बताई लेकिन माँ और पापा एक जैसे हैं। प्रताड़ित करने के सवाल पर पीड़ित युवती ने बताया, उसे जंजीर मे बांध कर रखा जाता था, ज्यादा चीखने चिल्लाने पर मुह मे कपड़ा ठूस दिया जाता था। पापा शादी के बाद भी हर जगह से उसे गलत साबित करना चाहते है, लेकिन वह अपनी जगह सही है।

एसपी ने मामले में शिकायती पत्र लेकर जांच महिला थाना पुलिस को सौपी है। पीड़ित को अफसर ने आश्वासन दिया है कि प्रकरण की जांच करा कर वह कड़ी कार्यवाही कराएगे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …