Breaking News

वाराणसी: हर्ष फायरिंग में महिला को लगी गोली, मौत

वाराणसी । दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में एक व्यक्ति के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली महिला निशी इलाही(28)को लग गई। निशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां अफरा—तफरी मच गई। परिजन महिला के शव को लेकर अपने जैतपुरा कच्चीबाग स्थित आवास पर चले गए। मंगलवार रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस कच्चीबाग पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कच्चीबाग जैतपुरा निवासी बुनकर मोहम्मद अली की ससुराल देवनाथपुरा में है। बुनकर मंगलवार की शाम ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने अपनी पत्नी निशी इलाही के साथ आया था। देर शाम निशी इलाही का भाई आमिर इलाही मांगलिक कार्यक्रम खतना की खुशी में पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान फायरिंग मिस होने पर वह पिस्टल का चेम्बर चेक कर रहा था तभी अचानक चली गोली उसकी बहन निशी इलाही को जा लगी। यह देख समारोह में कोहराम मच गया। गोली लगते ही कुछ देर बाद निशी इलाही की मौत हो गई। परिजनों ने घटना को पुलिस से छिपाने के लिए शव को कच्चीबाग पहुंचा दिया। तब तक घटना की सूचना पुलिस को मिल गई और अफसर मौके पर पहुंच गए। इस मामले में मृत महिला के पति ने दशाश्वमेध थाने में अपने साले के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपी आमिर की तलाश में जुट गई है। दशाश्वमेध एसीपी के अनुसार पिस्टल के चेंबर में फंसी गोली निकालने के दौरान गोली चलने से निशी इलाही की मौत हो गई। पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं थी, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई है।

बताते चले मामला भाई-बहन का होने के कारण परिजन भी मौन है। खुशी के माहौल में आमिर इलाही जब फायरिंग कर रहा था तो उसकी बहन निशी सामने ही बैठ कर रिश्तेदारों से बातचीत करने के साथ भाई को देख रही थी। इसी दौरान अचानक चली गोली निशी के सीने में जा लगी और वह चीखते हुए गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि परिजन आमिर को गोली मिस होने पर फा​यरिंग नही करने के लिए दबाब बनाने लगे लेकिन वह नही माना।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …