Breaking News

वाराणसी : पत्नी से तंग आकर स्पोर्ट्स टीचर ने काटी अपनी नस फिर लगाई फांसी

नशेड़ी पत्नी और उसकी बहनों एवम बहनोई के हरकतों से अजीज आकर उठाया कदम
मृतक पति ने मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट मे पुलिस को मिले अहम सुराग,जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जनपद के शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी चौकी अंर्तगत खुशहालनगर कालोनी सेक्टर पांच के लेन न0 एक के निवासी रिटायर्ड फालोवर जयप्रकाश श्रीवास्तव के छोटे पुत्र 24वर्षीय स्पोर्ट्स टीचर शिवम श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी से तंग आकर सुसाइड नोट को लिखकर पहले अपनी नस काटते हुए घर के किचन में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मां ने आकर दरवाजा खटखटाया जब दरवाजा अंदर से नही खुला तो पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी और चौकी प्रभारी चांदमारी अनंत कुमार मिश्रा अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर अंदर देखे तो 24वर्षीय शिवम श्रीवास्तव पंखे के सहारे किचन में फांसी लगाकर लटका हुआ था। शव को देख शिवपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के सकलडीहा थानाक्षेत्र के केशवपुर रहने वाले जयप्रकाश श्रीवास्तव वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारी के यहां फालोवर की नौकरी करते थे जो वर्ष 2024 में रिटायर्ड हो गए जो शिवपुर थानाक्षेत्र के खुशहलनगर कालोनी चांदमारी में किराये के मकान में रहते थे।

जिनके दो बच्चे थे बड़ा बेटा बंगलौर में स्पोर्ट्स टीचर है वही छोटा बेटा शिवम श्रीवास्तव मऊ जनपद के सेंट पाल कालेज सलेमपुर में स्पोर्ट्स टीचर था। छोटे बेटे शिवम श्रीवास्तव ने 18जनवरी 2023 को खुशी सिंह उर्फ खुशबू सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी पांडेयपुर लालपुर वाराणसी से अष्टभुजी मंदिर से लब मैरेज कर लिया। शादी के बाद पत्नी खुशबू सिंह काफी नशे की लती होने के कारण घर में शराब और सिगरेट पीने लगी जिसका विरोध लगातार पति शिवम करने लगा लेकिन नशे की आदि होने के कारण पत्नी खुशबू आएदिन घर में मारपीट लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करने लगी और अपने मन से पति को छोड़कर अपने मायके चली गई और पुलिस से झूठी शिकायत कर अपने पति को काफी प्रताड़ित करने लगी जिसके बाद शिवम श्रीवास्तव के पिता ने अपने दो मंजिला मकान के निचले हिस्से में अलग रहने के लिए किराए पर घर दे दिया। लेकिन नशे की आदि पत्नी अपनी बहनों से बातचीत कर फिर अपने मायके चली गई जिसके कारण से पति शिवम श्रीवास्तव आएदिन काफी पारिवारिक कलह के कारण अवसाद में रहने लगा। फिर किसी तरीके से जाकर अपनी पत्नी को बिदाकर अपने घर लाया लेकिन पुनरू पत्नी खुशबू सिंह ने घर में आकर छककर शराब पी और घर में खूब कोहराम मचाया और उसके बाद खुशबू सिंह ने फोन करके अपनी बड़ी बहन रागिनी सिंह नीलम सिंह और एक अन्य के साथ बहनोई शुभम सिंह और रवि मौर्या को बुला लिया।

जिसके बाद खुशबू सिंह ने घर में काफी लड़ाई झगड़ा करते हुए शिवपुर थाने पर दहेज प्रथा और घरेलू महिला उत्पीडन का मुकदमा दर्ज करवाने समाधान दिवस के अवसर पर शिवपुर थाने पहुंची और तहरीर देते हुए पति समेत पूरे परिवार को मुकदमा में फसाने की योजना बनाई। खुशबू सिंह की तहरीर मिलने के बाद शिवपुर प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने पति को बुलाया और दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया। श्रीवास्तव परिवार के अनुसार लेकिन रात्रि में पत्नी खुशबू सिंह ने अपनी बहनों के साथ खूब लड़ाई झगड़ा किया और फिर सभी लोगो के साथ खुशबू सिंह अपने मायके चली गई। घरेलू हिंसा से तंग आकर 24वर्षीय शिवम आज अपने घर के निचले हिस्से के बने कमरे में आया। दरवाजा बंद करके किचन में गया और सुसाइड नोट लिखकर अपने हाथ की नस काटते हुए पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

वही बेटे की मौत पर माता रश्मि श्रीवास्तव बेहोश हो गई और पिता का रोरोकर बुरा हाल हो गया था। शिवम की मौत पर पूरे कालोनी में मातम स छाया हुआ था। मृतक के परिजनों ने पूछताछ में बताया की मेरा बेटा अपनी पत्नी खुशबू सिंह से बहुत परेशान था खुशबू सिंह ने मेरे बेटे से दूसरी शादी की थी पहले पति ने इसे इन्ही सब आदतों से अजीज आकर छोड़ दिया था।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …