Breaking News

लोकसभा चुनाव: तमिलनाडु में कांग्रेस 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, द्रमुक को इतनी सीटें

चेन्नई (तमिलनाडु)  (हि.स.)। द्रमुक नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत कांग्रेस तमिलनाडु की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक तमिलनाडु की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सोमवार को यहां द्रमुक मुख्यालय में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई के बीच सीटों को लेकर समझौता हुआ।

समझौते के मुताबिक कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 9 सीटें देने का फैसला हुआ। कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में जो 9 निर्वाचन क्षेत्रों दिए गए थे, उनमें से 6 उसे दोबारा मिली है। पार्टी तिरुवल्लुर, शिवगंगा, कृष्णागिरि, करूर, विरुधुनगर और कन्याकुमारी चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी को पुडुचेरी निर्वाचन क्षेत्र सहित तीन नई सीटें भी दी गईं है। जिनमें कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुनेलवेली लोकसभा सीटें शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव में आईयूएमएल और केएमडीके (डीएमके सिंबल) को एक-एक सीटें दी गई हैं, जबकि वीसीके, सीपीएम, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं।

Check Also

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर बड़ा फैसला, काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट

महाकुम्भनगर । तीर्थराज प्रयाग में 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ के शुभ संयोग पर लोककल्याण …