Breaking News

लापता मासूम बच्ची का चौथे दिन बन्द नाली के अंदर इस हालत में मिला शव

– आरसीसी नाली तोड़कर शव निकाल कर भेजा गया पोस्टमार्टम

अयोध्या  (हि.स.)। मवई थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव में लापता मासूम दलित बच्ची का चौथे दिन शनिवार काे शव घर के सामने बनी आरसीसी नाली के अंदर से बरामद हुआ है। पुलिस ने नाली तोड़वाकर शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की देर रात्रि उमस भरी गर्मी के चलते कुंडरा गांव निवासी विश्राम पत्नी संगीता अपनी 12 दिन पूर्व जन्मी कन्या के साथ 3 वर्षीय मासूम बेटी ज्योति को लेकर छत पर सो रही थी। घर के बाहर अपने बेटे के साथ पिता विश्राम रावत सो रहा था। बुधवार की सुबह करीब 4 बजे जब पत्नी की नींद खुली तो देखा की उसकी बेटी ज्योति चारपाई से गायब है। परिजनों ने उसकी खूब तलाश की। बेटी का कहीं पता न चलने से दुखी पिता विश्राम ने थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ आशीष निगम, एसओ संदीप त्रिपाठी मय दल-बल के साथ गांव पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर मासूम ज्योति की तलाश में जुट गए। तीन दिन पुलिस लगातार प्रयास करती रही, लेकिन मासूम बच्ची का कहीं सुराग नही लगा। शनिवार को पुनः एसओ संदीप त्रिपाठी की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों की टीम घर के आस-पास खोजबीन कर रहे थे कि तभी पुलिस कर्मियों को नाली से कुछ दुर्गंध महसूस हुआ।

पुलिस वालों ने तत्काल ग्राम प्रधान अवधेश यादव से बात की और थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान ने लेबर लगा कर नाली को तोड़वाया। थोड़ी नाली तोड़ने पर बन्द नाली के अंदर बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद नाली के ढक्कन को तोड़कर शव को बरामद किया गया। एसओ संदीप त्रिपाठी ने बताया काफी प्रयास के बाद आज चौथे दिन बच्ची का शव उसी के घर के समीप आरसीसी नाली से बरामद हुआ है। नाली को तोड़वाया गया है। टूटने के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही।

Check Also

सोच समझकर बनाना चाहिए इन 4 नाम वाली लड़कियों को गर्लफ्रेंड, उँगलियों में नचाती है बॉयफ्रैंड को

आजकल के समय में हर लड़का चाहता है कि उसकी कोई प्रेमिका हो जिसके साथ …