Breaking News

लव जिहाद : गैर समुदाय की युवती के साथ पकड़ा गया सरकारी टीचर , फिर जो हुआ. …

फाइल

हिंदूवादी संगठन ने पड़कर पुलिस के हवाले किया था आरोपी

पूरनपुर, पीलीभीत। नगर में आए दिन लव जिहाद की घटनाएं प्रकाश में आ रही है, इसके बावजूद भी पुलिस मामले को दबाने में लगी रहती है। एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए किराए के घर में लेकर पहुंचे सरकारी टीचर को हदूवादी संगठन के लोगों ने दबोच लिया, उसके बाद आरोपी को युवती के साथ कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस ने बिना कार्रवाई ही सरकारी टीचर को छोड़ दिया है।

नगर के एक किराए के कमरें में दूसरे समुदाय की युवती के साथ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हिन्दू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया था। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस दोनों कोतवाली ले आई और दोनों से पूछताछ की। आरोपी खुद को एक सरकारी स्कूल का टीचर बता रहा था और दोनों बरेली के रहने वाले है। पूरनपुर में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी , इस दौरान पूछताछ में शिक्षक ने खुटार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अपनी तैनाती बताई। फिलहाल पुलिस ने बिना कार्रवाई ही आरोपी अध्यापक को छोड़ दिया और युवती को परिजनों के हवाले किया है। गजेंद्र सिंह निरीक्षक अपराध ने बताया कि शिक्षक ने खुटार क्षेत्र के एक स्कूल को कार्यस्थल बताया है और युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …