Breaking News

लव जिहाद की शिकार हुई युवती ने तोड़ा दम : सिकंदर ने सोनू बनकर फंसाया फिर युवती की रेपकर की हत्या

फतेहपुर । जिले में लव जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है जहां मुस्लिम युवक सिकंदर ने सोनू, हिंदू बनकर पहले हिन्दू युवती को फंसाया फिर जब धीरे धीरे दोनो के बीच प्यार परवान चढ़ गया तब उसने युवती को एक शादी समारोह से धोखे से बाहर बुलाया और अगवाकर उसका बलात्कार किया जिसके बाद उसे ईंट पत्थर से कुचलकर मरा समझकर फरार हो गया। हालांकि अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने गई युवती जब रात को अचानक गायब हो गई तो तुरंत उसके पिता ने जोनिहा चौकी में सूचना दिया। मगर स्थानीय पुलिस की लापरवाही की वजह से बेटी की जिंदगी नहीं बच पाई। सुबह बेटी लहूलुहान हालत में गेस्ट हाउस के समीप एक निर्माणाधीन मकान में पड़ी मिली जहां से गम्भीर हालत में उसको कानपुर के हैलट में शनिवार को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। उधर बिंदकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए इस मामले में दूसरे दिन आनन फानन मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक सोनू उर्फ सिकंदर पुत्र इस्लाम घोषी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जबकि सूत्र बताते हैं कि सिकंदर के साथ घटना के समय और लोग मौजूद थे जहां एक वाहन का भी घटना में प्रयोग किया गया था मगर पुलिस एक आरोपी को जेल भेजकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
    बता दें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर स्थित अक्सा मैरिज लॉन में 22 जून को अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आई उमरी गांव की एक युवती अचानक गायब हो गई।परिजनो ने रात में काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने जोनिहा चौकी में सूचना दिया मगर पुलिस ने अनसुना कर दिया। 23 जून को सुबह पहर मैरिज लॉन से कुछ दूर युवती लहूलुहान हालत में मिली जिसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। जहां तीन दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही युवती ने कानपुर हैलेट में दम तोड दिया। पुलिस के अनुसार युवती सोनू उर्फ सिकंदर के संपर्क में पूर्व से थी। शादी समारोह से निकलकर उससे मिलने गई जहां युवती के साथ सिकंदर उर्फ सोनू ने जबरन बलात्कार किया बाद में राज खुलने के भय से उसको मारने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि युवती की इलाज के दौरान मृत्यु की सूचना के बाद हत्या की धारा बढाई गई है। आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।
– रात में चेत जाती जोनिहा पुलिस तो बच जाती युवती की जान
भले ही प्रेम के जाल में फंसकर युवती गेस्ट हाउस से बाहर गई थी और उसके साथ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास की वारदात हुई मगर रात भर बेटी घटनास्थल पर लहूलुहान हालत में तड़पती रही। अगर पुलिस युवती के पिता के प्रार्थना पत्र को रात में ही गम्भीरता से ले लेती तो शायद सर्विलांस के जरिये युवती के मोबाइल से लोकेशन लेकर घटनास्थल तक पहुंच जाती। अगर ऐसा होता तो युवती को आसानी से बचाया जा सकता था क्योंकि युवती को जब सुबह लोगों ने देखा तब उसकी सांस चल रही थी और तीन दिन वह इलाज के दौरान मौत से लड़ती रही। सोमवार को उसने हिम्मत तोड़ दी। इस मामले में लापरवाही बरतने में पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज जोनिहा रितेश राय को लाइन हाजिर किया था। ऐसी जघन्य घटना में लापरवाही बरतने पर अफसर तक निलम्बित हो जाते हैं वहां लाइनहाजिर करके मामूली कार्रवाई की गई।
– अंतिम संस्कार में बवाल की आशंका पर पुलिस सक्रिय
हैलट में युवती की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कानपुर में हुआ जहां से देर शाम शव फ़तेहपुर के उमरी गांव के निकला। पुलिस की लापरवाही व निष्क्रियता से नाराज़ परिजन कोई बवाल न करें इस अंदेशे से पुलिस सक्रिय है ! कई थानों की पुलिस शव के अंतिम संस्कार होने तक उमरी गांव में नजऱ गड़ाए है। देर शाम लगभग 8 बजे शव उमरी गांव पहुंचा है। जहां खबर लिखे जाने तक बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उमरी गांव पहुंचकर युवती की हत्या में दोषी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके घरों को बुलडोजर से गिराया जाए, संपत्ति की कुर्की हो, इसकी मांग कर रहे हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …