Breaking News

लखनऊ में 30 अगस्त तक बढ़ाई गई धारा 144

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लागू की गई धारा 144 को 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय चार जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास, मोहर्रम, नागपंचमी, स्वतंत्रता दिवस सहित कई अन्य त्योहार और विभिन्न प्रवेश परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने रविवार को यह बताया आगामी दिनों में कई बड़े त्योहार एवं प्रवेश परिक्षाएं और राष्ट्रीय पर्व हैं। ऐसे में वर्तमान विभिन्न राजनैतिक पार्टी कार्यकर्ताओं और तमाम प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। इसके मद्देनजर 30 अगस्त तक धारा 144 को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों और थानेदारों को यह निर्देश दिए है कि धारा 144 को सख्ती से पालन कराया जाए।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …