Breaking News

रोहित के पास है कपिल और धोनी की इस सूची में शामिल होने का बड़ा मौका, जानिए कैसे

नई दिल्ली (ईएमएस)। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इसके पहले 1983, 2003 और 2011 में भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। बतौर कप्तान रोहित यदि फाइनल जीतने में कामयाब रहे, तब वे खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इसके पहले कपिल देव और एमएस धोनी बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुके हैं। इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हुए थे।

तब पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम को जीत मिली थी। इसके बाद रोहित के लिए फिर से कमिंस की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच के दौरान एक लाख अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं। पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …