Breaking News

रुम नंबर 1008 : आरोपी को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने वाली फरार महिला महक यादव गिरफ्तार

भोपाल । शाहपुरा के बावड़िया कला स्थित होटल स्क्वेयर में कॉल गर्ल की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी महिला महक यादव को भ्ज्ञी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस पूर्व में हत्या के मुख्य आरोपी रितुल पांडे सहित योगेश कुमार, सागर चौहान व इन्द्र बहादुर सिंह एवं कुनाल उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार महक यादव की तलाश में पुलिस टीम उसके अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन अपने द्वारा होटल में सप्लाई की गई काल गर्ल की हत्या की भनक लगते ही वह भुमिगत हो गई थी। उसकी गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम का सूचना मिली कि फरार आरोपियो महक यादव अरेरा हिल्स में मौजूद है। इसके बाद पुलिस दबिश देते हुए महक यादव पत्नि आशुतोष बाजपेयी पिता उमेश यादव (24) निवासी ई-5/77 अरेरा कालोनी भोपाल हाल पता शिवा रायल पार्क फेस-1 सलैया मिसरोद भोपाल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रो के अनुसार महक यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मृतका कॉल गर्ल दिल्ली में रहती थी।

और उसकी शादी साल 2016 में ही हो चुकी है। उसका पति दिल्ली में रहता है, और मृतका युवती अपने पति के संपर्क में थी। जनवरी 2024 में ही महक की उससे मुलाकात हुई थी। पुलिस महक के बयानो की तस्दीक करते हुए आगे की जॉच करेंगी। गौरतलब है की देह व्यापार से जुड़ी युवती 13 अप्रेल को महक के कहने पर ही होटल पहुंची थी, वहॉ संबध बनाने के दौरान हुए विवाद में रितुल ने उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस महक के पति आशुतोष वाजपेयी की भुमिका की भी जॉच कर रही है। गौरतलब है कि बावड़िया कला स्थित होटल के स्क्वेयर के रुम नंबर 1008 में 13 अप्रैल की रात कॉल गर्ल की अर्धनग्न लाश बरामद की गई थी। उसके पास मिले आईकार्ड मोबाइल से पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए दिल्ली में रहने वाले उसके परिवार वालो को बुलाया था। मृतका की मॉ के शुक्रवार को भोपाल पहुंचने पर उन्होंने बेटी की पहचान की और पीएम के बाद भोपाल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …