Breaking News

रिश्वतखोरीः अलीगढ़ में सीजीएसटी के चार अधिकारी सीबीआई के हत्थे चढ़े, इस तरह हुआ खुलासा

नयी दिल्ली  (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि रिश्वतखोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए गए अधिकारियों में दो अधीक्षक, एक निरीक्षक और एक कर सहायक रैंक का अधिकारी है। ये जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क प्रभाग, जीएसटी भवन, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में तैनात थे।
सीबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सीजीएसटी, अलीगढ़ के दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता (एलआईसी में एक एजेंट) ने आरोप लगाया था कि उसके नाम पर कोई भी फर्म कभी भी जीएसटी के साथ पंजीकृत नहीं थी, लेकिन उसे वर्ष 2021 से सीजीएसटी विभाग से लगातार नोटिस मिल रहे हैं, जिसमें 1,70,981/- की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि जब वह उक्त नोटिस के बाद सीजीएसटी कार्यालय में दोनों आरोपियों से मिला, तो उन्होंने नोटिस निरस्त करने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

सीबीआई ने इस शिकायत के बाद जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के मुताबिक सीजीएसटी कार्यालय में कार्यरत कर सहायक ने 25,000 रुपये की रिश्वत की रकम लेकर एक निरीक्षक को सौंप दी थी। सीबीआई ने बताया कि जांच के दौरान दो अधीक्षक, एक निरीक्षक और एक कर सहायक को पकड़ा गया और रिश्वत की रकम बरामद की गयी।

आरोपियों के परिसरों में अलीगढ़ सहित पांच स्थानों पर तलाशी भी ली गई जिसमें पांच लाख रुपये की नकदी तथा और कुछ दस्तावेज मिले।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …