Breaking News

रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, सोनू की मौत को लेकर…

घर में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

बरेली :शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के तिरुपति विहार कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा प्रेम प्रकाश के तीस साल के बेटे सोनू ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग तुरंत पहुंचे। मगर, तब तक सोनू का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

मृतक का बड़ा भाई योगेंद्र पुलिस विभाग में तैनात है। वह दो भाई थे। योगेंद्र की डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी। मगर, अब परिवार के लोग सोनू की शादी की तैयारी में थे। कुछ महीने पहले ही सोनू का रिश्ता तय हुआ था। मगर, सोनू के आत्महत्या करने के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इस मामले में मीडिया ने परिवार के लोगों से बात कर जानकारी की कोशिश की। मगर, पीड़ित परिवार ने बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, कालोनी में सोनू की मौत को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कही है।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …